उत्तराखंड सियासत में हरीश रावत एक ऐसे किरदार हैं जिनके चाहने वालों की फौज है तो खफा रहने वालों का भी रेला। लेकिन बीच बीच में हरदा ऐसा कुछ कर जाते हैं कि उनके प्रशंसकों की तो खैर बात छोड़िए कट्टर प्रतिद्वंद्वी भी बोल लड़ते हैं कि हरीश रावत का जवाब नहीं।
अब बार कांग्रेसी दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐसा ही कुछ किया है जिसकी चर्चा पहाड़ पॉलिटिक्स के कॉरिडोर्स में खूब हो रही है। दरअसल गैरसैंण में चार दिन तक चले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गन्ना मूल्य और गन्ना किसानों की बदहाली कांग्रेस के तरकश के सबसे धारदार तीरों में से एक था।
इस मुद्दे पर कांग्रेस के धारदार तीरों का सामना करना था धामी सरकार के सबसे युवा और प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को। हरिद्वार और उधमसिंहजनगर जिलों से गन्ना लेकर गैरसैंण विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी।
लेकिन तैयारी कर विधानसभा सत्र में शिरकत करने पहुंचे गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक-एक विपक्ष के तरकश के हर तीर का तथ्यों और आंकड़ों के साथ जवाब देकर सबको लाजवाब कर दिया।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: देहरादून सहित कई इलाकों में रात भर बारिश, गिरा पारा