उत्तराखंड में जल स्रोतों के सूखने की खबर इन दिनों सुर्खियों में है। जिसको लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ना भी लाजमी है। हालांकि सरकार ने अपने स्तर पर गंभीरता से चिंतन करना भी शुरू कर दिया है।
वहीं पेयजल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हमने ऐसे स्थान चिन्हित कर लिए हैं। जहां पर ऐसी समस्या रहती है।
लेकिन हम पूरी तरह से प्रयासरत हैं और इस तरह की समस्या बिल्कुल भी पनपने नहीं देंगे। जिससे कि आम जनमानस को पानी के लिए जूझना पड़े।
वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी हमने ऐसे मौहल्ले चिन्हित कर लिए हैं। जहां पर पानी की समस्याएं बनी रहती है। लेकिन हमारे पास पर्याप्त टैंकर मौजूद हैं। जिनसे हम इन मौहल्लों में पानी पहुंचा सकते हैं ताकि ऐसी कोई समस्या उत्पन्न न हो।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सोमवार से गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र, लंबे अंतराल के बाद गैरसैंण में होने जा रहा सत्र