UP: भीषण आग ने मचाया कहर, 250 मकान सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख




जनपद बहराइच के मिहिपुरवा तहसील इलाके के मोगलहन पुरवा गाँव में आग लग गई। जिससे 250 से अधिक मकान जल कर राख हो गए और लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया।

आपको बता दें कि गांव में एक ग्रामीण के मकान में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें 250 से अधिक मकान जलकर राख हो गए और ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई आग की भेंट चढ़ गई।

जनपद में गर्मी का भीषण प्रकोप है, तेज धूल भरी हवा साथ तपिश ने आम जनमानस को घरों में कैद कर रख दिया है। गर्मी की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा वही तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत जालिम नगर में आग ने जमकर तांडव मचाया।

ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवा चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरे गांव में आग के चलते मकान खंडहर में तब्दील हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि नगद रुपए जेवर कपड़ा अनाज और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया है। इसके साथ हीं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:UP: नम आंखों से पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर को दी गई अंतिम विदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *