उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना इलाके के गवारऊ ग्राम में उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब ईटों के भट्टे में बने गड्ढे में भरे हुए पानी में खेलते समय तीन मासूम बच्ची डूब गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चियों को जब बाहर निकाला गया। तो हादसे में 10 वर्षीय अक्षा और 10 वर्षीय अलीशा की डूबने के कारण मौत हो गई।
वहीं एक बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बच्ची का उपचार किया जा रहा है। मृतक बच्चियों के परिवार वालों में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल के द्वारा वैधानिक कार्यवाही को दिया गया अंजाम।
मुरादाबाद जनपद की बिलारी थाना इलाके में उस समय बड़ा हादसा हो गया ईट के भट्टे पर बने गहरे गड्ढे में खेलते समय तीन मासूम बच्चियां गिर गई। जैसे ही मासूमों को डूबते हुए ग्रामीणों के द्वारा देखा गया तो आनन-फानन में गड्ढे में से मासूम बच्चियों को बाहर निकाला गया।
डूबने के कारण दो बच्चियों को स्वास्थ्य कर्मियों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं एक बच्ची का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बिलारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई, जहां पर पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई है वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।
रिपोर्ट: मो. सलमान
ये भी पढ़ें:UPI में चार्ज कटने की खबर झूठी, 1 अप्रैल से होंगे बदलाव लेकिन नहीं कटेगा पैसा