देशभर में होली का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजारों में रंग-बिरंगे कलर पिचकारिया अन्य कई प्रकार के सामानों की मौजूदगी देखी जा सकती है। जिसको लेकर लोनी के बाजार में जब जनता से बात की गई तो लोगों ने त्यौहार को लेकर अति उत्साह के साथ मनाए जाने की बात कही।
आपको बता दें कि होली हमारे मुख्य त्योहारों में से एक है। जो कि देश भर में आपसी भेदभाव मिटाने के रूप में भी जानी जाती है। लोनी के बाजार में जगह-जगह रंगो पिचकारीओ की दुकानें देखी गई। जहां जब बाजार में खरीदारी करते हुए लोगों से बातचीत करते हुए उनके उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता था।
वही आपको बता दें कि होली का जो त्यौहार है। वह बिना गुजिया मिठाई का पूरा नहीं होता, जिसको लेकर मिठाई की दुकानों पर भी हलचल देखी जा सकती थी। लेकिन कहीं न कहीं व्यापारियों का मानना है, कि इस बार दुकानदारी मार्केट में मिठाइयों की कम देखी जा सकती है।
क्योंकि हर बार त्योहारों के समय पर मिलावटी मिठाइयों का जो शोर सोशल मीडिया पर प्रचार करता है। उससे मिठाई दुकानदारों पर काफी प्रभाव देखने को मिला है।
दुकानदारों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब लोग अपने ही घरों पर मिठाईयां बनाना पसंद करते हैं। जिसमें वह अपनी इच्छा के अनुसार शुद्धता रखते हैं। जिसकी वजह से मिठाइयों के बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें:UP: एकादशी पर अयोध्या के मंदिरों में बिखरा होली का रंग