UP की IPS अधिकारी ने जीया ‘स्वदेस’ फिल्म वाला पल, 3 दिन में बुजुर्ग के घर पहुंचाई बिजली

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खेड़ी गांव में नूरजहां का घर 19 साल तक अंधेरे में डूबा रहा. आसपास के सभी घरों में बिजली काफी समय से है. यह एकमात्र घर था जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था, लेकिन बरसों का इंतज़ार बीते हफ्ते जाकर खत्म हुआ जब पुलिस अधिकारियों ने उनके गांव में दस्तक दी.

आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा और उनकी टीम को ऐसा करने में सिर्फ तीन दिन का समय लगा. एक ऐसा काम जो सालों से नहीं हो पा रहा था और इसकी शुरुआत 23 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज़मीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत हुई. 70-वर्षीय नूरजहां से मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा हरकत में आ गईं. उन्होंने और उनकी टीम ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और टिन की छत वाले घर को ग्रिड से जोड़ दिया.

26 जून को पुलिस की टीम फिर खेड़ी पहुंची और इस बार नूरजहां के घर तक गई. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और इस बीच अनुकृति शर्मा ने नूरजहां से बिजली का स्विच जलाने को कहा. अंधेरे में डूबा घर एलईडी बल्ब की रौशनी से जगमग हो उठा.

26 जून को पुलिस ने बुलंदशहर के खेड़ी गांव में 70-वर्षीय नूरजहां के घर बिजली कनेक्शन लगवा दिया | फोटो: कृष्ण मुरारी/दिप्रिंट

यह नूरजहां के जीवन में ‘रोशनी ला देने’ वाला क्षण था. स्थानीय पुलिस ने इस पर को जीने के लिए पेप्सी की दो बोतलें खोलीं और मिठाइयां बांटीं.

नूरजहां ने मुस्कराते हुए कहा, “मैंने भी एक घूंट पिया.” उन्होंने कहा, “सभी गांव वाले मेरे घर के बाहर जमा हो गए थे. मेरा पूरा जीवन दुख में बीता, अब मुझे कुछ राहत मिली है.” पुलिस टीम ने उन्हें एक स्टैंड फैन भी उपहार में दिया है और अब नूरजहां गर्मी के इन दिनों में पंखा चलाकर चैन से सोती हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें