उत्तरप्रदेश की अमेठी में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब ग्रामीणों को हाईवे के किनारे अधजला शव दिखाई दिया। तभी ग्रामीणों ने शव दिखने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच में जुट गई।
दरअसल पूरा मामला जगदीश पुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव रेलवे क्रासिंग मिश्रौली के पास हाईवे का है। जहाँ पर अज्ञात 23 वर्षीय युवक की अधजला शव पड़ा हुआ था। तभी ग्रामीणों शव को देखकर ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान को जैसे ही सूचना मिली ग्राम प्रधान मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समेत जगदीश पुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच में जुट गई।
ग्राम प्रधान सियाराम ने बताया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि वहां एक लावारिस लाश पड़ी है। देखा गया लाश की पहचान नहीं हो पाई। डेड बॉडी पूरी तरह झुलसी हुई थी। अज्ञात युवक की लाश थी। हमारे यहां का कोई व्यक्ति नहीं है, लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी। हम लोग अभी कुछ इस पर बता नहीं सकते। पुलिस जांच कर रही हैं, जो भी घटना होगी पुलिस खुलासा करेंगी।
स्थानीय ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया हम जब सुबह दुकान खोलने आए तो हमें पता चला यहां पर जला हुआ शव पड़ा है। हम लोग मौके पर आए लेकिन शव यहां का प्रतीत नहीं हो रहा शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। हम लोग जब पहुंचे तब पुलिस यहां पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी थी।
वही पूरी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र कुमार ने बताया बड़ागांव रेलवे क्रॉसिंग मिश्रौली के पास 23, 24 वर्षीय युवक का जला हुआ शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट: राजीव ओझा
ये भी पढ़ें:UP: माँ शक्ति के नौ रूपों में से आज नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री की हुई पूजा-अर्चना