उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब सोशल मीडिया पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में महापौर पद के लिए जया पाल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन इस पूरे प्रकरण में जब जया पाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने चुप्पी साधी रखी। एक बात तो तय है कि राजनीति में अगर कोई किसी बात पर जवाब नहीं मिलता है तो ऐसी बात को सकारात्मक ही समझा जाता है। हालांकि न तो उन्होंने सहमति भरी और न ही इसका विरोध किया
“पति के सम्मान में जया पाल मैदान में”
सोशल मीडिया पर जिसने भी यह पोस्टर वायरल किया है, उसने जया पाल को टैग किया है। इससे एक बात तो साफ है कि भले ही जया ने इस बात पर चुप्पी साधी हो लेकिन जबाव न देना, सोशल मिडिया पर टैग करना, यह एक अलग ही संदेश देता है। इस पोस्टर में स्लोगन दिया गया है कि “पति के सम्मान में जया पाल मैदान में”
बीजेपी के पोस्टर पर जया पाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर में एक तरफ तो उमेश पाल की पत्नी जया पाल हैं तो वहीं पोस्टर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो भी लगी हुई है। पोस्टर पर बीजेपी की चुनावी चिन्ह कमल भी बना हुआ है। पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जया पाल महापौर पद प्रत्याशी हैं। इस वायरल पोस्टर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।
(प्रयागराज से कुश द्विवेदी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: बच्चों के चक्कर में बड़ों ने चलाए जमकर लाठी डंडे, वीडियो वायरल