PM Modi: आपने खाने में कई अलग- अलग तरह की थालियां खाई होगीं राजस्थानी थाली, गुजरात की स्पेशल थाली लेकिन क्या कभी आपने ‘मोदी जी थाली’ सुनी है। जी हां प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अपनी अमेरिका की राजकिय यात्रा पर होंगे। पीएम मोदी के सम्मान में न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट में स्पेशल खाने की थाली शुरु की गई है। इस स्पेशल थाली का नाम ‘मोदी जी थाली’ है।
इसमें देश के अलग- अलग हिस्सों के कई व्यंजन शामिल है। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट के मालिक का प्लान है कि आने वाले समय में विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर भी एक और थाली की पेशकश करेंगे। ये स्पेशल थाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजकीय यात्रा के सम्मान में शुरू की गई है। आपको बता दें 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका की राजकिय यात्रा पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी भी करेंगे। इस स्पेशल ‘मोदी जी थाली’ में रसगुल्ला, सरसों का साग, दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ, पापड़ जैसे व्यंजन शामिल किए गए है।
ये भी पढ़े:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बता दी अपनी इच्छा, भविष्य में इस राज्य से हो देश का PM