नेपाल की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में भी होती है। अगर आप इस साल गर्मियों की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं तो नेपाल आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां का टूर आपके लिए काफी सस्ता होगा।
आईआरसीटीसी ने नेपाल दौरे का प्लान पेश किया है। इसके तहत लखनऊ से नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इसके जरिए 23 से 28 जून तक पर्यटकों को यात्रा कराई जाएगी। 6 दिन और 5 रात के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
इस पैकेज के जरिए आपको नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर, बौधनाथ स्तूप, दरबार चौराहा, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर और गुप्तेश्वर महादेव गुफा आदि घूमने का मौका मिलेगा। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको इस पैकेज के तहत सिर्फ 39,900 रुपये खर्च करने होंगे।