Chhattisgarh news: राजधानी में एक ओर, ईडी(ED) का कार्रवाई जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ED दफ्तर के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन करने लगी है। गुरुवार को ED दफ्तर में विधायक देवेंद्र यादव देखे गए। कर्मकार मंडल के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल को भी बुलाया था।। इधर ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं का लंगर और धरना प्रदर्शन चलता रहा, और ED के खिलाफ नारेबाजी होती रही।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मैं खुद ED के दफ्तर गया था। मुझे पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया था। दरअसल मेरा फोन जब्त करके रखा हुआ है। मैंने डेटा (फोन में मौजूद नंबर्स) मांगा था। बिना नंबरों के मैं अपने कई परिचितों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। ED के अफसरों ने मुझसे कहा कि इसमें समय लगेगा, मुझे डेटा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विधायक देवेंद्र यादव को 7 मार्च को ED दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, देवेंद्र यादव ने कहा कि 7 मार्च को मैं जाऊंगा, पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा मैं किसी से नहीं डरता।
सन्नी अग्रवाल से भी हुई घंटों पूछताछ
कांग्रेस सरकार में कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को भी गुरुवार को ED दफ्तर में बुलाया गया था। इन्हें यहां बैठाकर घंटों पूछताछ की गई। देर शाम इन्हें छोड़ा जाएगा। सन्नी अग्रवाल से कई तरह के बैंक ट्रॉजेंक्शन, जमीन की डील के बारे में पूछताछ की जा रही है। श्रम विभाग के दफ्तर में भी ED ने छापा मारा था। पिछले सप्ताह रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, देवेंद्र यादव के घर ED ने छापा मारा था। बुधवार देर शाम तक राम गोपाल अग्रवाल से भी ED ने पूछताछ की, शुक्रवार को भी कुछ नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की खबर है।
बाहर धरना और सजी रसोई
ED दफ्तर के ठीक बाहर कांग्रेस के नेताओं ने पंडाल लगाकर धरना दे दिया है। साउंड सिस्टम का बड़ा स्पीकर पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर की ओर है। बाहर पंडाल के पास रसोई सजा दी गई है। यहीं कांग्रेसियों का खाना पक रहा है, राहगीरों को भी दाल, चावल सब्जी और पूरियां परोसी जा रही है। छोटा सा लंगर भी चलाया जा रहा है। कहा जा सकता है कि ED की छापेमार कार्रवाई का विरोध करने कांग्रेस राशन-पानी लेकर चढ़ गई है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि ईडी पनामा पेपर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका की जांच नहीं करती, चिटफंड की गड़बड़ी की जांच नहीं करती सिर्फ कांग्रेस नेताओं की जांच करती है। ये एजेंसी भाजपा के इशारे पर कांग्रेसियों को परेशान करना चाहती है, मगर हम ED के अफसरों से यही कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारोबारी दोस्तों की जांच कर अपने समय का सदुपयोग करें।
ईडी को बताया भाजपा की कठपुतली
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। छल-कपट और बलपूर्वक घोटाला होने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सूर्यकांत तिवारी को सूत्रधार बनाकर साजिश रची जा रही है। महापौर ने आरोप लगाया कि सूर्यकांत तिवारी का सम्बंध डॉ. रमन सिंह से रहा है, रमन सिंह, अमन सिंह और अडानी की मिलीभगत से घोटाला हुआ, इस मामले में अडानी को अब तक नोटिस क्यों नहीं भेजा गया ? ED भाजपा की कठपुतली है।