Chhattisgarh: बेमेतरा में फर्जी शिक्षाकर्मी बर्खास्त, अंको में फेरबदल कर पाई थी नौकरी




Chhattisgarh: बहुचर्चित शिक्षाकर्मी का काड विकासखंड साजा के ग्राम सुवरतला शासकीय प्राथमिक शाला के केवतरा में लंबे समय से पदस्थ दोनों महिला शिक्षाकर्मी रोहणी झा और डामेश्वरी निषाद ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल तो कर लिए थे अंततः जांच पूरी होने के पश्चात दोनों के मामले का खुलासा हुआ और दरअसल 12वीं के अंकसूची में नौकरी पाने के लिए अंकों में हेरफेर किया गया था।

वह इस पूरे मामले में आरटीआई कार्यकर्ता नारद सिह राजपूत ने बताया कि पूरे साजा क्षेत्र में इसी प्रकार से फर्जी शिक्षाकर्मियों की भरमार है इन दोनों शिक्षाकर्मियों की पुनः नियुक्ति आदेश के आधार पर बेमेतरा जिला में सैकड़ों शिक्षाकर्मी की भर्ती हुई थी। अब देखना होगा बचे हुए फर्जी शिक्षकों पर कब कार्रवाई की जाती है।

रिपोर्ट-दुर्गा प्रसाद सेन

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: महिला पहलवानों के समर्थन में लगे पोस्टर, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को बताया ढोंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *