Chhattisgarh: जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले थाना खड़गवा थाना प्रभारी विजय सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो में पेंड्रा गौरेला मरवाही की तरफ से गांजा लोड होकर तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा उच्च अधिकारियों को देने के साथ कई टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
आपको बता दें कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले थाना खड़गवां को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की गौरेला पेंड्रा मरवाही की ओर से स्कॉर्पियो में गांजा की तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय सिंह कई टीम बनाकर घेराबंदी की इस घेराबंदी में स्कार्पियो चालक द्वारा वाहन को तेजी से भागने की कोशिश की गई। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
पकड़ने पर चालक अपना नाम पप्पू सिंह बताता है। जो भालूमाड़ा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। बताया पकड़े गए वाहन स्कॉर्पियो से 110 पैकेट गांजा जिसका कुल वजन एक कुंटल 10 किलो जिसकी कुल कीमत 11 लाख रुपए के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसकी कीमत 12 लाख रुपए जप्त करते हुए धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
रिपोर्ट-मनोज श्रीवास्तव
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बेमेतरा में भीषण गर्मी से परेशान लोग, अभी राहत के नहीं आसार