उत्तर भारत को मौसम दो दिन से बदला सा नजर आ रहा है। हल्के बादल के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। होली पर देश के कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के मुताबिक राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बुधवार को आंधी और तूफान की संभावना है। इसके साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों पर मौजूद है। इससे कारण राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात में 7 मार्च यानी मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है। वहीं महाराष्ट्र में 9 मार्च को बारिश पड़ सकती है। इसके अलावा झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी होली पर बादल छाए रहने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की बारिश पड़ सकती है।