खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की पिछले 4 दिनों से तलाश जारी है। पंजाब पुलिस उसके ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। अमृतपाल सिंह कहां है कहां नहीं इस बात की किसी को जानकारी नहीं है। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह हुलिया बदलकर भाग रहा है।
अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इससे पता चल रहा है कि वह अपना लुक बदलकर भागता फिर रहा है। मर्सडिस और ब्रिजा कार के बाद, अब वह बाइक से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में नज़र आया है। वीडियो में वह गुलाबी रंग की पगड़ी पहने हुए दिख रहा है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 18 मार्च से जुटी हुई है। उसकी धरपकड़ की कोशिश लगातार जारी है। अमृतपाल सिंह पर NSA भी लगा दी गई है।
HC की पंजाब सरकार को फटकार
पुलिस ने अमृतपाल के कई समर्थकों और उसके करीबीयों को धरदबोचा है। लेकिन कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को बीते दिन फटकार भी लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि जब एफिडेविट में अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताया तो उसे अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया। इसके जवाब में पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि अमृतपाल अभी फरार है। उस पर NSA लगाया गया है। AG ने कहा कि बहुत सी बातें वह यहां नहीं बता सकते।
154 आरोपी पकड़े गए
इस केस में अब तक 154 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कई करीबीयों को पुलिस ने धदबोचा तो कई समर्थकों ने थाने में खुद सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसके करीबीयों, परिवार और रिश्तेदारों की 500 से ज्यादा लोगों की लिस्ट बनाई है। हालांकि अभी तक अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले से जुड़े आरोपियों का यह भी कहना है कि ‘पुलिस उसे फंसा रही है, अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।’ लेकिन अब पंजाब पुलिस की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदलकर भागता फिर रहा है।
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, ‘अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर’