‘हर घर कैमरा’—गोरखपुर के इस गांव में 103 CCTV कैमरे अपराध और रोमांस पर नकेल कस रहे हैं

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के नकौड़ी खास गांव में सीसीटीवी कैमरे भगवान के समान हैं. हर सुबह गांव की रहने वाली और पेशे से गृहिणी सुनीता गोरखपुर के इस गांव में अपने घर के बाहर बिजली के खंभे पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों के सामने सिर झुकाकर उसका आभार व्यक्त करती हैं.

सुनीता की 21 वर्षीय बेटी जब अपने एक पूर्व सहपाठी के साथ भागने की कोशिश की तो वह गांव में लगे कैमरों की बदौलत ही मिली थी.

यह घटना छह महीने पहले की है. उस वक्त नकौड़ी खास गांव में सिर्फ 20 कैमरे थे. उस रात जब सुनीता की बेटी घर नहीं लौटी तो सुनीता व अन्य ग्रामीण सरपंच गुड्डू सिंह के घर पर जाकर सीसीटीवी फीड देखने गए. एक दिन के भीतर ही लड़की और उसका प्रेमी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए जहां से वह शहर छोड़ने की तैयारी कर रहे थे.

सुनीता, जो अभी भी एक काले और सफेद कीपैड फोन का उपयोग करती है, कैमरों से चकित है. वह उसे “भगवान का चमत्कार” कहती हैं.

वह दुपट्टे से मुंह ढकते हुए कहती हैं, “मेरी बेटी को खोजने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा इन कैमरों की आभारी रहूंगी.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें