Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के सभी जिले के एसपी (SP) और कलेक्टर को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरनपुर की घटना को लेकर जिस तरह से बीजेपी ने प्रदेश में नफरत और विद्वेष फैलाने की कोशिश की उसकी जांच की जाएगी।
सोशल मीडिया के एक-एक पोस्ट की जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। भूपेश बघेल ने कहा कि दंगा फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में बीजेपी की मास्टरी है और बिरनपुर की घटना के बहाने बीजेपी प्रदेश को जलाना चाह रही थी। भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में हिंसा और विद्वेष फैलाकर बीजेपी सत्ता हासिल करना चाहती है।
रिपोर्ट- निशा द्विवेदी
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: मिड मिल के दौरान पहली क्लास की छात्रा आग में झुलसी