भोपाल: एमपी सरकार (MP Government Budget) जिस दिन बजट पेश कर रही थी, उसी दिन गैस कंपनियों ने सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। जिसे लेकर भी विधानसभा में कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। पूरे देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए हैं, लेकिन अलग-अलग शहरों में इसकी कीमतों में अंतर है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गैस सिलेंडर सबसे महंगा मिल रहा है। गुरुवार को यहां 1187 रुपये में एक सिलेंडर मिला। इतना ही नहीं, प्रदेश के सभी शहरों में सिलेंडर 1100 रुपये से अधिक में मिल रहा है।
महंगाई बना चुनावी मुद्दा
अब महंगाई के नाम पर राज्य में सियासत भी शुरू हो गई है। गुरुवार को विपक्षी दल कांग्रेस के कई सदस्य विधानसभा में गैस का सिलेंडर लेकर आये। विधानसभा के बजट सत्र में जोरदार हंगामा हुआ।
कांग्रेस को मिला चुनावी मुद्दा
गैस के दाम बढ़ने से कांग्रेस को नया मुद्दा मिल गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार योजनाओं के नाम पर जो पैसा जनता को दे रही है, वहीं पैसा महंगाई के नाम पर वसूल रही है। लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा।
सिलेंडर 500 में, लाडली बहना को 1500 देंगे
बीजेपी सरकार के बजट जारी करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि शिवराज सरकार भले ही बहनों को 1 हजार रुपये महीने देने की बात कह रही है, लेकिन अगर कांग्रेस सरकार बनी तो बहनों को 1500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा।