‘सफेद बाल, टूटे दांत और झुर्रियां’, इंस्टा से लेकर मैगज़ीन के कवर तक राज, उम्र को पछाड़ बने स्टार

नई दिल्ली: जब आप एक मॉडल की कल्पना करते हैं तो आपके दिमाग में टिक-टॉक, टिक-टॉक करके हाई हील्स में एक सुंदर सी गाउन या फिर शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई स्लिम ट्रिम लड़की ही आती होगी. और अगर बात पुरुष मॉडल की करें तो वो भी बिलकुल लंबा चौड़ा, अच्छे कद वाला, सिक्स पैक्स के साथ रैंप पर स्टाइल से चलने वाला होना चाहिए.

लेकिन वक्त और बदलती सोच के साथ रैंप वॉक पर चलने वाले लोगों की जो एक छवि हमारे दिलो-दिमाग में बसी हुई थी अब वो भी बदल चुकी है. आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए तब जब आप किसी फैशन शो में जाएं और वहां किसी का सहारा लिए एक बुजुर्ग महिला मेकअप किए आपके सामने आ जाए..आप तब भी मत चौंकिएगा यदि इस महिला के दांत न हो लेकिन वो किसी टूथपेस्ट के विज्ञापन में दिख जाए. तो यहां ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ की कहावत बिलकुल सटीक है.

सी कॉम डिजिटल कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर चंदन बागवे कहते हैं, “बुजुर्गों के तजुर्बे और उनके ज्ञान के कारण हमारा हमेशा से ही उनपर एक अलग तरह का भरोसा होता है, और जब उन्हें किसी विज्ञापन या फिर ब्रांड में यूज़ किया जाता है तो लोगों का विश्वास उस चीज़ का या ब्रांड के प्रति थोड़ा ज्यादा बढ़ जाता है. और जब ये लोग कुछ अलग और नया करते है तो वो चीज़ हमें जल्दी प्रेरित करता है.”

हाल ही में केरल के 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मम्मिका का ट्रांसफॉर्मेशन वायरल वीडियो तो आपको याद ही होगा. किस तरह रातों-रात एक मज़दूर मॉडल बन गया और अब वो लुंगी या फिर कमीज की जगह ब्लेजर और उसके साथ मैचिंग पैंट में नज़र आने लगा. उनके हाथों में अब सब्जी की थैली नहीं लैपटॉप या फिर आई मैक होता है.

केवल कुछ ही सेकेंड का मम्मिका का ये ट्रांसफॉर्मेशन विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल और शेयर किया गया. इसे 40 हजार से अधिर लाइक्स मिले हैं. केरल के कोझिकोड जिले के रहने वाले 60 वर्षीय मम्मिका जिस दिन फोटोग्राफर शारिक वायलिल के नज़र में आए मानों उसी दिन से उनके दिन बदल गए. शारिक ने उनकी तस्वीर ली और उसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया. फोटो के वायरल होने के बाद, शारिक ने उन्हें एक मेकओवर दिया और उन्हें अपने वेडिंग सूट कंपनी के मॉडल के रूप में पोज़ करवाया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें