सतीश कौशिक की मौत बनी मिस्ट्री, हार्ट अटैक या फिर हत्या!

फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) की मौत एक मिस्ट्री बन चुकी है। विकास मालू (Vikas Malu) की दूसरी पत्नी ने अपने ही पति पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस के नोटिस भेजने के बाद भी अभी तक उन्होंने अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने फिर उन्हें नोटिस भेजा है।

मालू की पत्नी ने अपने पति पर लगाया आरोप

विकास मालू सतीश कौशिक के खास दोस्त रहे थे। लेकिन सतीश कौशिक के मौत के बाद से मालू पर काफी सवाल उठ रहे हैं। विकास मालू की दूसरी पत्नी ने ही उनपर हत्या के साजिश का आरोप लगाया है। महिला ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को चिट्ठी लिखकर उसमें दावा किया है कि विकास मालू ने इन्वेस्टमेंट के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। कोरोनाकाल में पैसे डूब गए तो उसने सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

VIKAS MALU

महिला को दूसरी बार भेजा गया नेटिस

लेटर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महिला को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने पुलिस के नोटिस को अनदेखा कर दिया। जिसके बाद दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी को दोबारा से दिल्ली पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस कापसहेड़ा पुलिस (Kapashera Police) की तरफ से भेजकर आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

मामले में अब तक 20 लोग के बयान दर्ज

अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। सतीश कौशिक के PA, फार्म हाउस के मालिक, गार्ड, फार्म हाउस में मौजूद गेस्ट समेत 20 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके है।

क्या है मामला ?

बता दें, सतीश कौशिक 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के होली पार्टी में शामिल हुए थे। जिसके बाद 8 मार्च को बिजवासन फार्महाउस (Bijwasan Farmhouse) में अपनी फैमिली के साथ होली मनाने पहुंचे। देर रात सतीश कौशिक बेचैनी होने लगी थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को मृत घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *