सतपुड़ा भवन में लगी आग, 14 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। देश शाम तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। तीसरी मंजिल से शुरु हुई आग की लपटें फैलते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गई और देखते ही देखते पूरा भवन धूं धूं करके जलने लगा। बताया गया है कि इमारत में तीसरी मंजिल पर पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे एसी ब्लास्ट हो गया। इसके बाद आग बढ़ती चली गई। आग इतनी भीषण थी कि उस पर 14 घंटे बाद काबू पाया जा सका।

आपको बता दें कि दमकल कर्मी, फायर फाइटर्स तो आग बुझाने के लिए जुटे रहे, लेकिन विकराल होती आग पर काबू पाने के लिए पहले सेना को बुलाना पड़ा और फिर देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान के कहने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी इस मामले में सहायता करने के निर्देश दिए। सतपुड़ा भवन में लगी इस आग में कोई जनहानि तो नहीं हुए, लेकिन सरकारी लिहाज से अग्निकांड से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस भवन में जहां आग लगी। वहीं मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर हैं। अनुमान है कि आग लगने से इनमें रखे दस्तावेज और ऑफिस फर्नीचर जलकर खाक हो गए हैं।

दरअसल, आग के फैलाव से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की स्थापना शाखा, नर्सिंग शाखा, शिकायक शाखा, लेखा शाखा, आयोग शाखा एवं विधानसभा प्रश्न आदि को नुकसान पहुंचा है। अस्पताल प्रशासन शाखा जो कि सतपुड़ा भवन के दूसरे मंजिल पर स्थित है, वह इस अग्निकांड से प्रभावित नहीं हुआ है। दवाओं, अस्पताल के लिए उपकरण, फर्नीचर खरीदी संबंधी फाइल दूसरे तल पर होने से यह आग से प्रभावित नहीं हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *