शासन सत्ता में भागीदारी के लिए विश्वकर्मा समाज के सबसे बड़े संगठन करेगा बड़ी रैली, पूर्व मंत्री ने किया ये ऐलान

Vishwakarma Community News : अखिल भारतीय विश्कर्मा शिल्पकार महासभा पूरे देश के विश्वकर्मा समाज को एकजुट करके बड़ी ताकत बनायेगी तथा दिल्ली में  विश्वकर्मा समाज की विशाल रैली आयोजित करके समाज की केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार में मे अपनी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करायेगी। उक्त बातें अभाविशिम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज नार्थ एवेन्यू में आयोजित अभाविशिम की  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे देश में विश्वकर्मा समाज की आबादी 10 प्रतिशत है लेकिन आबादी के अनुरूप विश्वकर्मा समाज को केन्द्र और राज्य सरकार में कोई हिस्सेदारी नहीं है। सरकारी नौकरियों और प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा युवकों को नौकरी रोजगार व्यवसाय में भागीदारी न के बराबर है। पूर्वमंत्री ने मांग की सरकार देश स्तर पर विश्वकर्मा समाज और पिछड़ी जातियों की जातीय जनगणना करायें और सभी जातियों को उनकी आबादी के अनुरूप राजनीति,सरकार,  नौकरियों,तथा रोजगार में विश्वकर्मा समाज की समुचित  हिस्सेदारी तय करे।विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा और अन्याय अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इस सरकार में विश्वकर्मा समाज पर लगातार उत्पीड़न और शोषण हो रहा है लेकिन सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है।उन्होंने ने कहा कि विश्वकर्मा समाज और पिछड़ी जातियों की सुरक्षा के लिये कानून बनाया जाना चाहिए। हमारी पहचान भगवान विश्वकर्मा के पंचपुत्र मनु मय त्वष्टा दैवज्ञ और शिल्प के रूप में होती है।लगातार मांग के बाद भी विश्वकर्मा समाज के गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस पर केन्द्र सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया।जबकि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार ने सन् 2003 में ही 17 सितम्बर को  भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित करके विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी थी।आज विश्वकर्मा समाज विभिन्न उपजाति  शर्मा पांचाल धीमान जांगिड़, रामगढ़िया,टाक, मैथिल,तरखान, शिल्पकार,ताम्रकार स्वर्णकार,सुथार गज्जर राना में विभक्त होने के एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग  विश्वकर्मा उपनाम लगायें ताकि पूरे देश में विश्वकर्मा अपनी जनसंख्या प्रदर्शित करे तथा केन्द्र से लेकर राज्यों में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कराये।जब तक विश्वकर्मा समाज के सांसद विधायक और मन्त्री नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज का भला नहीं हो सकता।(Vishwakarma Community News)

उन्होंने चेताया कि सभी विश्वकर्मा संगठनों को कामन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर एक मंच पर आने से और साझा कार्यक्रम चलाने से  ही विश्वकर्मा की  ताकत बनेगी। उन्होंने बिहार में लोहार समाज को अनुसूचित जाति में सम्मिलित होने की मांग को लेकर लोहार समाज के  आन्दोलन का समर्थन किया। इसी प्रकार हिमांचल राज्य में धीमान और तरखान समाज को अनुसूचित जाति में सम्मिलित होने की मांग का भी समर्थन किया। श्री विश्वकर्मा ने केन्द्र सरकार को देश के सभी विश्वकर्मा लोहार बढ़ई को नौवीं अनुसूची में सम्मिलित करने तथा अनुसूचित जाति के बराबर आरक्षण और  सुविधाएं देने की मांग की।श्री विश्वकर्मा ने केन्द्र सरकार से  विश्वकर्मा समाज के बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें नौकरी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये विशेष अभियान चलाने की मांग की। उन्होंने ने कहा कि सरकार विश्वकर्मा समाज के युवकों को आईएएस पीसीएस की परीक्षा की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग और छात्रावास का निर्माण करायें। (Vishwakarma Community News)

पूर्व मंत्री श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार भगवान विश्वकर्मा के नाम पर विश्वकर्मा पुरस्कार की घोषणा की करें  और कला विज्ञान तकनीक सामाजिक सेवा राजनीति क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ विश्वकर्मा व्यक्ति को विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जाये।देश में भगवान विश्वकर्मा के नाम पर  विश्वविद्यालय इंजनीरिंग और तकनीकी संस्थान की स्थापना की जाये।भगवान विश्वकर्मा के नाम पर सरकारी योजनाओं का नामकरण किया जाय ताकि पूरे देश में विश्वकर्मा समाज की पहचान बन सकें और समाज विकास की ओर अग्रसर हो सके। (Vishwakarma Community News )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *