छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली की खुमारी हर तरफ दिख रही है। विधानसभा में भी होली का जश्न देखने को मिला है। बजट सत्र के ठीक बाद होली कार्यक्रम का आयोजन परिसर में हुआ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पीकर चरणदास महंत का रंग लगाया और उनके पैर छए, गले लगाकर उन्हें बधाई दी।
विधानसभा कैम्पस में ही मंच बनाया गया था। स्थानीय कलाकार यहां परफॉर्मेंस दे रहे थे। मुख मुरली बजाए, गणपति ल मनाव, रायपुर वाले भांटो जैसे फेमस छत्तीसगढ़ी फाग गीत गाए जा रहे थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक नजर नहीं आए। मगर कांग्रेस के नेताओं ने खूब मस्ती की।
