लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष विश्वकर्मा को ऑल मीडिया काउंसिल अवार्ड

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष विश्वकर्मा को शनिवार को नई दिल्ली स्थित कॉस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित आल मीडिया कौंसिल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्यश्री जितेंद्र सिंह संटी के साथ-साथ कई ख्यातिप्राप्त गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आपको बता दें कि पद्यश्री जितेंद्र सिंह वह शख्स हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय दम तोड़ते रिश्तों के बीच मृत लोगों का अंतिम संस्कार किया। इस सामाजिक कार्य के लिए उन्हें पद्यश्री अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का आयोजन आल मीडिया काउंसिल फाउंडेशन के निदेशक ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया था।

राष्ट्रीय स्तर के ऑल मीडिया काउंसिल अवार्ड में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष विश्वकर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोना काल में हज़ारो लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले वाले समाजसेवी पद्मश्री अवार्डी डॉ. जितेन्द्र सिंह शंटी ने श्री विश्वकर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य एवम् उदयपुर के युवा समाजसेवी डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या को भी सम्मानित किया गया। उन्हें बाल अधिकारो के संरक्षण के लिए ‘बेस्ट सोशल वर्कर’ अवार्ड दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में राजस्थान के पूर्व मंत्री असरार अहमद, महाराष्ट्र बैंक के पूर्व निदेशक दीनदयाल, साईंबाबा ट्रस्ट के अंडानी, आल मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय महामत्री संयज श्रीवास्तव और मनोज जोशी, निदेशक कीर्ति राजपूत, काउंसिल के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, इंसाक शेख, चरन सिंह राजपूत सहित देश की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *