‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं’, राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से की मुलाकात

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों की दुकानों का दौरा किया और मैकेनिकों से मिलकर उनसे बातचीत की.

पूर्व लोकसभा सांसद ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, “उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं.”

तस्वीरों में राहुल गांधी को मैकेनिक की दुकान पर बैठे उनसे बात करते हुए और कुछ काम करते हुए भी देखा जा सकता है.

राहुल गांधी के इस मुलाकात के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ने ट्वीट कर कहा, “ये हाथ भारत बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारी शान और गरिमा है. केवल एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित करने का काम करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिकों के साथ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ जारी है…”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें