Avika Gor Transformation Look: बालिका वधु शो से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गोर इन दिनों काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। चुलबुली दिखने वाली अविका अब सुपर फिट हैं। जानिए क्या है राज।
बालिका वधू से दर्शकों के मन में खास जगह बनाने वाली अविका गौर इन दिनों कुछ ऐसी दिखती हैं। अविका का चुलबुलापन उनके फैंस को हमेशा से पसंद आया है।
वहीं अविका ने खुद पर काफी काम किया है इसलिए उन्हें देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि वह अविका जैसी ही हैं.
अविका ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मेशन को खुद में लाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अविका ने मुझसे कहा था कि यह उतना आसान नहीं है जितना लोग सोचते हैं- डाइटिंग से यह हो जाता है।
अविका ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब वो टीवी पर आती थीं तो उन्हें खुद से नफरत होने लगती थी। उन्होंने बताया कि मुझे लगता था कि उनकी बॉडी हमेशा ऐसी ही रहेगी.
पिंकविला में उन्होंने बताया कि- ‘मुझे कभी कोई बीमारी नहीं हुई जिससे मेरा वजन बढ़ गया, इसकी वजह थी कि मैं आलसी था. उसके बाद मुझे लगा कि अब कुछ करना चाहिए.
अविका बताती हैं कि उन्होंने अपनी डाइट में सुधार किया और एक्सरसाइज की, जिसकी वजह से उनका रूटीन अच्छा रहा। इससे उन्हें अपनी बॉडी में ट्रांसफॉर्मेशन लाने में काफी मदद मिली।
एक्ट्रेस ने बताया था कि अनहेल्दी खाने की वजह से उन्हें एक्ने और पिंपल्स की शिकायत होने लगी थी.