बेची जाती बेटियां, बलात्कार, बुरे पति के अच्छे घर- गुजरात की गरीब बालिका वधुओं की ये है कहानी

अहमदाबाद/अरावली/साबरकांठा: तेरह वर्षीय शीतल सलात* ने अपनी मां की मदद से चांदी की बालियां पहनी. वे शीतल की होने वाली ससुराल वालों से मिलने जा रहे थे. इस मैच के आयोजन में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. लड़के के पास बाथरूम वाला एक अच्छा घर है, जबकि शीतल के परिवार के पास केवल एक कच्चा, बिना दरवाजे वाला घर है. लेकिन शीतल के पास एक बड़ा राज है जो सब कुछ खोल सकता है.

शीतल की मां ने कहा, “क्या होगा अगर उन्हें पता चल जाए और वे शादी रद्द कर दें? हम बहुत चिंतित हैं. उस रात उसका खून पहले ही निकल चुका था.”

एक महीने पहले की बात है, “वह रात” जब अहमदाबाद जिले में 13 वर्षीय लड़की को उसके घर से कथित रूप से अगवा कर लिया गया था और अशोक पटेल द्वारा बलात्कार किया गया था, जिसे परिवार वर्षों से जानता था.

पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि शीतल के अपहरण का उनका मुख्य मकसद व्यवसाय था. वह कथित तौर पर उसे अंडरग्राउंड ब्राइड मार्केट में बेचना चाहता था.

मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पटेल और उसका गिरोह पहले कमजोर परिवारों की पहचान करके, उनका विश्वास जीतकर, और फिर शीतल जैसी बेटियों का अपहरण कर उन्हें गुजरात या राज्य के बाहर अपने से बड़े पुरुषों से शादी के लिए बेचता था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें