बीबीसी पंजाबी न्यूज़ का ट्विटर हैंडल भारत में सस्पेंड, कानूनी कार्यवाही को लेकर किया गया है बंद

नई दिल्ली: बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को भारत में बंद कर दिया गया. बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्वीटर पर दिख रहे एक मैसेज पर लिखा है कि अकाउंट के कुछ लीगल कार्यवाही के तहत सस्पेंड किया गया है.

जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर चल रही कार्रवाई और उसे पकड़ने की तलाश के बीच मंगलवार को बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है.

बता दें कि अमृतपाल पर हत्या के प्रयास, कानून व्यवस्था में बाधा डालने और देश में शांति बिगाड़ने समेत कई आरोप लगाए गए है जिसकी वजह से फ़िलहाल वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पंजाब सरकार ने अलगाववादी अमृतपाल के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है, जो 18 मार्च से छिपने की कोशिश कर रहा है. भारतीय दूतावास ने इस पंजाबी भगोड़ी की तस्वीरें और उसके बारे में बाकी डिटेल्स उपलब्ध कराए हैं, दूतावास ने नेपाली अथॉरिटीज को अमृतपाल सिंह के अपने या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश में भागने को लेकर भी चेताया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें