गोवा में हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन बारिश में यहां घूमने का अलग ही मजा है। इसी वजह से बारिश के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। जून-जुलाई में गोवा का मौसम बहुत सुहावना होता है। जून में ज्यादातर गोवा का तापमान 30 के करीब और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहता है।
इस मौसम में आपको गोवा के समुद्र तटों पर घूमने में बहुत मजा आएगा। सुहावने मौसम के कारण आप यहां के बीच का भरपूर मजा ले सकते हैं। वहीं, जुलाई में मानसूनी बारिश होने से यहां प्रकृति की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
यहां के खूबसूरत हरे-भरे इलाके, पहाड़ और समुद्र आपके टूर को यादगार बना देंगे। गोवा में आप मौज-मस्ती के साथ शॉपिंग और लोकल फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आज ही गोवा घूमने का प्लान बनाएं।