बहन तू…, इंदौर में बांटा गया RSS और बजरंग दल के खिलाफ ‘खुला खत’- MP के गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर के मुस्लिम इलाकों में आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ कुछ पैम्फलेट बांटे जा रहें है, जिसमें लिखा हैं कि ‘भगवा प्रेमजाल में न फंसें, उपहारों और पैसों के लालच में अपना घर बर्बाद न करें.’

पैम्फलेट में लिखा गया कि आरएसएस और बजरंग दल द्वारा मुस्लिम लड़कियों को फंसाया जा रहा हैं इसलिए इन दोनों संगठनों से बचे रहें. लेकिन पैम्फलेट बांटे जाने के बाद और यह खबर फैलने के बाद हिंदू संगठन के कुछ लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

बता दें की मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा “भगवा प्रेम-जाल” के खिलाफ मुस्लिम लड़कियों को ओपन लेटर के रूप में पर्चे बांटे जाने के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

गृह मंत्री ने कहा, “इंदौर में विवादित पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें