‘बंपर फसल, 5 साल में सबसे ज्यादा सप्लाई’- मुंबई में फल के शौकीनों के लिए हो रही है आम की बारिश

मुंबई: इस साल मुंबई में आम के दीवानों के लिए खुश होने की वजह है, क्योंकि शहर की कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) ने पिछले मार्च की तुलना में इस सीजन की शुरुआत में फल की आमद 3 गुना अधिक बताई है.

मुंबई एपीएमसी के फल बाज़ार के निदेशक संजय पंसारे ने कहा, इस इनाम का प्राथमिक कारण उत्कृष्ट फूलों के कारण बंपर फसल है, जो शहर में कृषि उपज के विपणन को नियंत्रित करता है.

पंसारे ने कहा, “मार्च में इतना बंपर उत्पादन हाल के दिनों में नहीं देखा गया है. आमतौर पर आम का सीजन अप्रैल में शुरू होता है, लेकिन इस बार यह अभूतपूर्व है. यह अक्टूबर-नवंबर में लगने वाले फूल का फल है.”

उन्होंने कहा कि यह पिछले पांच वर्षों में एपीएमसी द्वारा देखी गई सबसे अधिक आपूर्ति है.

हालांकि, अधिकांश आम महाराष्ट्र में उगाए गए थे, लेकिन अन्य राज्यों से आने वाले स्टॉक ने भी आपूर्ति में इजाफा किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें