Chhattisgarh: दुर्ग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या(murder) कर दी गई है। बता दें कि दो परिवारों में पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसके बाद विवाद में हुए झगड़ा में 2 लोगों ने मिलकर युवक को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पूरा मामला मोहननगर थाना क्षेत्र का है। जहां शांतिनगर के अंबेडकर आवास में रहने वाले मुकेश लांजेवार(26) ने कुछ समय पहले पड़ोस में रहने वाले शिव श्याम कुंवर को 2500 रुपए दिए थे। जिसे शिव वापस नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के परिवारों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।
आरोपियों ने युवक की पीट-पीट कर की हत्या
बताया गया कि सोमवार को फिर से मुकेश और शिव के बीच में विवाद होने लगा। फिर विवाद इतना बढ़ा गया कि शिव का भाई सतीश भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद विवाद और बढ़ता चला गया। इसी दौरान शिव और सतीश ने मुकेश को पीटना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर मुकेश को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपी शिव और सतीश मौके से भाग निकले थे। वहीं मुकेश अपने घर में जाकर सो गया। वहीं, सोमवार शाम तक जब वह सोकर नहीं उठा, तब घरवालों ने उसे देखा। जिसके बाद पता चला कि युवक की मौत हो गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने शिव और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े: पति की जमानत के लिए परेशान थी पत्नी, लालच देकर किया गैंगरेप