उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराध की लगाम कसने के लिए योगी सरकार (yogi government) और प्रशासन दोनों ही एक्टिव नजर आ रहे है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर प्रदेश में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के बेहद करीबी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है।
अतीक का करीबी है जफर अहमद
प्रयागराज के चकिया इलाके में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है। जिसमें उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में शामिल जफर अहमद के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। जफर अहमद माफिया अतीक का बेहद करीबी है। यहां तक की अतीक का पूरा परिवार जफर अहमद के इसी घर में रहता था।
भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद
कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पीडीए के कर्मचारी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक पहले घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सभी लोगों को बाहर करने के बाद मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही घर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के कर्मचारियों ने समान बाहर निकाल दिया है।
जफर अहमद के घर से मिले हथियार
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जफर अहमद के घर से हथियार भी मिले हैं। जफर के घर से दो बंदूक और एक तलवार बरामद की गई है।
क्या है मामला ?
बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था। जिसकी बीते शुक्रवार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की हत्या में कुख्यात माफिया अतीक अहमद का हाथ बताया जा रहा है। मामले की जांच के लिए 10 लोगों की टीम गठित की गई है. अब तक इस मामले में एक आरोपी अरबाज का एंकाउंटर कर दिया गया है। आरोपी सदाकत खान पुलिस की हिरासत में है। और अतीक के बेहद करीबी माने जाने वाले जफर अहमद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई
यह भी पढ़ें:Bhiwani Murder Case के कारण भरतपुर में 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद