मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सीहोर के बुधनी थाना क्षेत्र (Budhni police station area) में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। इसी बीच पति की जमानत कराने का लालच देकर तीन युवकों ने उससे गैंगरेप किया।
पति की जमानत के लावच में फंसी पत्नी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति चोरी के मामले में होशंगाबाद जेल (Hoshangabad Jail) में बंद है। जिसके चलते वह लगातार पति की जमानत कगराने के लिए कोशिश कर रही थी। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले उसकी सलीम खान उर्फ बल्लू से मुलाकात हुई। सलीम खान ने महिला को उसके पति की जमानत की जमानत करवाने का विश्वास दिलाया।
आरोपियों ने महिला से किया गैंगरेप
आरोपी सलीम की बातों में आकर पीड़िता उसकी सभी बात मानने को तैयीर हो गई। इस दौरान आरोपी ने महिला से दो दिन पहले बरखेडा चलने के लिए कहा। पति की जमानत के लालच में महिला उसके साथ जाने को तैयीर हो गई। वह उसके साथ बरखेडा जाने के लिए गाड़ी में चढ़ गई। लेकिन सलीम ने नेशनल हाइवे- 69 (National Highway- 69) के पास मिडघाट (Midghat) में गाड़ी रोक दी वहां उसके दो और दोस्त भी मौजूद थे। जिसके बाद तीनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और फिर फरार हो गए।
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार
हादसे के बाद पीड़िता जैसे-तैसे सीहोर के बुधनी थाने पहुंची। वहां उसकी तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।