‘निकलेंगे, फिर आगे की सोचेंगे’, आनंद मोहन के बयान पर मारे गए IAS की पत्नी बोलीं- दोहरा अन्याय हुआ

नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा सांसद और बीते 15 सालों से आईएएस हत्याकांड में जेल में बंद बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह जेल से रिहा होने वाले हैं. आनंद मोहन सिंह सहित 27 कैदियों, जो विभिन्न अपराधों के लिए जेल में बंद थे, की रिहाई को लेकर बिहार सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी की थी. आनंद मोहन अपने बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की सगाई को लेकर पैरोल पर बाहर थे, लेकिन आज उनका पैरोल खत्म हो गया. हालांकि, संभावना है कि आनंद मोहन एक-दो दिन में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वापस जेल से बाहर आ जाएंगे. लेकिन आनंद मोहन के जेल से बाहर लाने के फैसले पर कई दलित नेताओं, आईएएस एसोसिएशन और मारे गए आईएएस अधिकारी जी. कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी ने आपत्ति जताई है.

‘जेल से रिहा होने के बाद ही कुछ बोलेंगे’

पैरोल खत्म होने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन वापस जेल जाने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि अब जो कुछ भी बोलेंगे जेल से निकलने के बाद ही बोलेंगे. उन्होंने कहा, ‘सभी सियासी सवालों का जवाब जेल से वापस आने के बाद दिया जाएगा. रिहा होने के बाद पटना में बात किया जाएगा.’

बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान मारे गए आईएएस अधिकारी जी. कृष्णय्या के बारे में पूछने पर आनंद मोहन ने कहा था कि इस घटना ने दो परिवारों को बरबाद कर रख दिया. एक लवली आनंद का परिवार और दूसरा उमा देवी का परिवार. बता दें की लवली आनंद आनंद मोहन की पत्नी हैं और बिहार के वैशाली से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.

जब आनंद मोहन से पूछा गया कि वह जेल से पूरी तरह रिहा होने के बाद किस पार्टी के साथ जाएंगे तो उन्होंने कहा कि इस जानकारी भी जेल से निकलने के बाद ही दी जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘अभी तो मांगलिक कार्यों के लिए पैरोल पर बाहर आए थे. वापस सहरसा जेल जाना है. वहां कागजी प्रक्रिया जब पूरी हो जाएगी तो बाहर आएंगे. उसके बाद सभी पुराने साथियों के साथ बैठेंगे. उन लोगों को भी बुलाएंगे जो संघर्ष के दिनों में साथ थे. फिर इस पर विचार किया जाएगा. राजनीति तो करनी ही है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें