नाबालिग के यौन शोषण मामले में BJP सांसद बृजभूषण को दिल्ली पुलिस से क्लीन चीट




7 महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था और दूसरा मामला 1 नाबालिग की शिकायत पर दर्ज  किया गया था। 2 अदालतों ने दो चार्जशीट दाखिल की। एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल किया गया और दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई। नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को क्लीनचीट दे दी है। नाबालिग की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

नाबालिग महिला ने बृजभूषण के खिलाफ अपना बयान बदल दिया था। पहले बयान में नाबालिग ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तो वहीं अब उसने बयान में बदलाव करते हुए बीजेपी सांसद पर भेदभाव का आरोप लगाया है। नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए अपने पहले बयान में यौन शौषण की बात कही थी। बयान में नाबालिग ने यौन शौषण का आरोप वापस लेते हुए कहा कि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था मैंने बहुत मेहनत की थी, मैं डिप्रेशन में थी इसलिए गुस्से में यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया था।  

ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए कपिल देव, गावस्कर, मैडल न बहाने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *