द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता, G7 का निमंत्रण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने शांति, इंडो-पैसिफिक समृद्धि और साथ ही दोनों देशों के लाभ के लिए भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने पर चर्चा की.

किशिदा जापान के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अपनी दूसरी यात्रा के लिए सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे.

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, किशिदा ने मई में जापान में होने वाले G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम को भी आमंत्रित किया.

पीएम मोदी ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेस बयान में कहा, ‘आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार G7 शिखर सम्मेलन एक वार्षिक बैठक है जिसमें फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, इटली कनाडा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भाग लेते है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें