देश भर – जीडी वशिष्ठ का AstroScience App लॉन्च, जान सकते हैं पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर – #INA

देश भर – जीडी वशिष्ठ का AstroScience App लॉन्च, जान सकते हैं पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर – #INA

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में हाल ही में नक्षत्र मेला आयोजित किया गया. इस नक्षत्र मेले में सुप्रसिद्ध एवं विश्वविख्यात एस्ट्रोसाईंटिस्ट गुरुदेव जी.डी. वशिष्ठ ने भाग लिया. जो कि लाल किताब के विशेषज्ञ एवं लाल किताब अमृत वशिष्ठ ज्योतिष के रचियता हैं. इन्हें संपूर्ण विश्व में सुख की पहचान के नाम से जाने जाते हैं. जी.डी. वशिष्ठ ने अपने 38 सालों के ज्योतिष ज्ञान एवं शोध को आधुनिक तकनीक के जरिए भारतीय प्राचीन ज्योतिष के चमत्कारिक अविष्कार किए हैं.

AstroScience App ऐप के रुप में संपूर्ण विश्व को उनका जीवन उनके हाथो में निःशुल्क दिया है. जिसका शुभारंभ जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वार किया गया. आज के वर्तमान वैज्ञानिक युग के अंदर विश्व में मानव कल्याण के लिए गुरुदेव ने यह ऐप व बेवसाईट बनाई है. इस ऐप मे लोग अपने भूत, वर्तमान एवं भविष्य को एक जमीनी हकीकत से जोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: DSSSB Recruitment: दिल्ली में इंस्ट्रक्टर के पद पर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

साथ ही भविष्य में आने वाली अपने परिवार के जीवन की समस्याओं को महसूस कर उन समस्याओं के एकदम सरल उपाय फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. जी.डी. वशिष्ठ का मानव कल्याण की ओर यह पहल वास्तव में युग परिवर्तन की ओर पहला कदम है. एस्ट्रोसाइंस ऐप विश्व में सभी लोगों की उनके जीवन में चल रही समस्याओं को उनसे अवगत कराती है. साथ ही निःशुल्क उन समस्याओं से छुटकारा पाने का रास्ता भी दिखाती है.

इस ऐप से प्राप्त कर सकते हैं हमेशा उन्नति

यह ऐप ग्रहों की दशा के अनुसार आपको सटीक व्यवसाय करने का मार्ग दिखाती है, जिससे आप जीवन में हमेशा उन्नति प्राप्त कर सकते हैं. इसके द्वारा आप शादी की तारीख, बच्चे की तारीख, मकान बनने की तारीख, वाहन प्राप्ति की तारीख का सटीक समय जान सकते हैं. इस तरीके से तारीख के अनुसार भविष्य से आपको अवगत कराने वाली यह अनुठी ऐप है.

गूगल प्लेस स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड

जीडी वशिष्ठ की जीवन की तपस्या का यह एक फल है. कोई भी व्यक्ति ऐप की विश्वसनियता को परखने के लिए अपने भूतकाल एवं वर्तमान काल की घटनाओं का प्रतिबिंब इसमें देख सकता है. कोई भी इसका फायदा उठा सकता है. इसे फ्री में मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर में AstroScience App के नाम से है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को नशे का आदी बनाने की साजिश, शराब की दुकानें 3 गुना बढ़ींAAP पर BJP का हमला

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह टीवी9 हिंदी डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी टीवी9 हिंदी डॉट कॉम की ही होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *