दिल्ली में आज केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) को दो नए मंत्री मिलने वाले है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सतेंद्र जैन (Satyendar Jain) का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद से पद खाली है। जिसके लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी को चुना गया है
दिल्ली सरकार को मिलेंगे दो नए मंत्री
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) के जेल जाने के बाद से ही दिल्ली में सियायी पार काफी गर्म है। इसी उथल-पुथल के बीच से गुजर रही दिल्ली सरकार (Delhi Government) में आज एक नया बदलाव होने जा रहा है। AAP (Aam Aadmi Party MLA) विधायक रहे सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। आज सौरभ भारद्वाज और आतिशी मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
सिसोदिया और जैन का इस्तीफा स्वीकार
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा सोमवार को मंजूर कर लिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय (home Ministry) ने बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा राष्ट्रपति (President) ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी दिल्ली कैबिनेट (delhi cabinet) में बतौर मंत्री नियुक्त करने की अनुमति दे दी है।
इस्तीफा के बाद से खाली था पद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी काफी समय से जेल में हैं। दोनों पूर्व मंत्रियों के जेल जाने के बाद उनका इस्तीफा स्वीकर कर लिया गया था। इस्तीफे के बाद से ही दिल्ली सरकार में दो मंत्रियों के पद खाली थे। जिसे अब सौरभ और आतिशी भरने वाले हैं।

सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे मंत्री
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) लगातार तीन बार ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) से विधायक बने हैं। 49 दिन की केजरीवाल सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। वहीं आतिशी 2020 में पहली बार विधायक बनीं थीं। कालकाजी विधानसभा सीट (Kalkaji Assembly Seat) से AAP विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) पहली बार कैबिनेट मंत्री बनेंगी।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, यूपी कांग्रेस को जल्द मिलेगी नई कमेटी