दर्द की शिकायत लेकर आई बच्ची के पेट में निकला 2.5 किलो बालों का गुच्छा, डॉक्टर भी हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्ची के पेट से 2.5 किलो का भारी भरकम गुच्छा निकला है। इसे देखकर सब हैरान रह गए। बच्ची के पेट में बाल कैसे आए यह सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। इस बात ने सभी को हैरत में डाल दिया कि बच्ची के पेट में इतनी भारी मात्रा में बाल कैसे आए। चलिए वो आपको बताते हैं।

पेट में कैसे आए 2.5 किलो बाल

जानकारी के मुताबिक बच्ची को बचपन से अपने बालों को खाने की आदत थी। उसकी ये आदत उसकी जान के लिए आफत बन गई। पिछले कुछ समय से उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था। बच्ची के पेट में दर्द के साथ उल्टी भी होती थी। इससे परिजन भी परेशान हो गए। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा है। जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ। डॉक्टर के पैनल ने सर्जरी कर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के पेट से 2.5 किलो से भी अधिक बाल निकाले।

जानकारों के मुताबिक, ट्राइकोविजार एक मानसिक बीमारी है। रपन्जेल सिंड्रोम की वजह से ट्राइकोविजार बीमारी होती है। रपन्जेल सिंड्रोम में बालों को तोड़ने की तीव्र इच्छाा होती है। पेट में बालों का पाचन नहीं हो पाता है। बच्ची लंबे समय बाल खा रही थी, जिसके चलते उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया।

ऑपरेशन कर निकाला बालों का गुच्छा

बच्ची बिजनौर के मोहल्ला सब्जी मंडी की निवासी है। बीते कुछ दिनों से उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था। उसे बार-बार उल्टी होती थी। इसके बाद बच्ची के परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। बच्ची ने डॉक्टर को बताया कि कुछ भी खाने पर पेट में दर्द होता है। थोड़ा बहुत खाने पर उसका पेट भर जाता है। उसे महसूस होता है कि उसके पेट में गांठ है।

डॉक्टर को बताया गया कि उम्र के हिसाब से बच्ची का नहीं हो रहा है। इसके बाद चिकित्सक ने बच्ची का सिटी स्कैन किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची के पेट में 2.5 किलो से भी अधिक का बालों का गुच्छा है। इसके बाद डॉक्टर ने घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से बालों का गुच्छा निकाला। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ. प्रकाश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद किशोरी की तबीयत ठीक है। पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर आई थी। मगर जांच कराने पर पेट में बालों का गुच्छा मिला। इस किशोरी को ट्राइकोविजार की समस्या से पीड़ित थी।

ये भी पढ़ें: Aligarh: पत्नी ने पति पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस ने दर्ज की FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *