दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनीष सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे राउंड की पूछताछ कर रही है। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी।

बताया जाता है कि ईडी ने इस दौरान सिसोदिया से आबकारी नीति से जुड़े सवालों के अलावा इस मामले में घेरे में आए अन्य आरोपियों से उनके संबंधों को लेकर अहम पूछताछ की थी।
दरअसल, सिसोदिया से सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू की गई थी जो शाम 5 बजे तक चली थी। उस वक्त यह जानकारी सामने आई थी कि सिसोदिया से आने वाले दिनों में भी पूछताछ की जा सकती है। अब आज यानी 9 मार्च को उनसे पूछताछ हो रही है।