जीवाजी यूनिवर्सिटी को ए++ नैक ग्रेड मिल गई है। इस कारण जेयू की ब्लॉक ग्रांट 3 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ वार्षिक तक पहुंच सकती है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, लैब के उपकरणों में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही हायर एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से मिलने वाली ग्रांट के लिए भी अब जेयू ने योग्यता हासिल कर ली है।
ग्रेड की बढ़ोत्तरी से आने वाले समय में विभागों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए भी ग्रांट जारी की जा सकती है। जेयू को प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग से 3 करोड़ रुपए वार्षिक की ग्रांट मिलती है, जो अब 30 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, इससे स्थायी प्रोफेसर की नियुक्ति की जा सकती है अभी 37 स्थायी प्रोफेसर जेयू में हैं, इसके अलावा 300 से ज्यादा अतिथि विद्वान हैं।
जेयू प्रदेश की ए++ ग्रेड प्राप्त पहली यूनिवर्सिटी है, इससे जेयू की ग्रांट 10 गुना तक बढ़ सकती है। छात्रों के स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी में ई-रिसोर्स, लैब के लिए नए उपकरण व प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।