जामिया में कट्टरपंथियों ने लगाए ‘अल्लाह-हू-अकबर’के नारे, प्रशासन को भी हिजड़ा कहा




केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली की प्रमुख यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia University) में होली खेलने के दौरान कुछ छात्रों ने जमकर बवाल किया है।  छात्रों ने इस दौरान अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर के भड़काऊ किस्म के नारे लगाते हुए दिखे।

जामिया यूनिवर्सिटी के जामिया नगर स्थित परिसर के कई वीडियो सामने आ रहे  हैं। जिसमें छात्र भड़काऊ नारे लगाते दिख रहे है। पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने कुछ वीडियो शेयर की जिसमें कुछ लोग अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

वहीं, वीडियो में सुनाई दे रहा है कि ‘रंग लगाते हो तुम लोग, शर्म नहीं आती’। इस दौरान हिंदुओं को त्योहार मानने से रोका गया। दरअसल, होली से पहले जामिया में ‘रंगोत्सव’ नाम से बुधवार (1 मार्च 2023) को होली मिलन का कार्यक्रम हुआ। इसका कार्यक्रम का आयोजन गेट नंबर 13 के पास अंसारी ऑडिटोरियम के पास हुआ था। ऐसे में छात्रों ने भड़काऊ नारे  लगाकर होली खेलने से मना कर दिया।

स्वाति गोयल ने एक अन्य ट्वीट में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा कैंपस में होली ना मनाने देने की अपील करते हुए कई पोस्ट लिखी गई है। पोस्ट में होली को काफिरों का त्योहार बताया गया है। इसमें हदीस का भी उदाहरण दिया गया है। ऐसे ही एक अन्य वीडियो में कुछ असामाजिक तत्व होली खेलने वालों को लेकर हंगामा करते नज़र आ रहे हैं। जमिया प्रशासन को भी कैंपस में होली खेलने की अनुमति देने पर हिजड़ा कह डाला।

होली भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है।  जिसमें लोग अपने प्रेम और भाईचारा की भावना को प्रदर्शित करते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। इस पर्व का किसी धर्म से कोई भी ताल्लुक नहीं है।  धर्म से रंग का कोई ताल्लुक हो भी नहीं सकता।

ये भी पढ़े:MP News: विधानसभा में मीडिया पर लगी पाबंदी, विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *