कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे से पहले सौंसर (Sausar) विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के अगुवाई में यहां से भाजपा से पूर्व विधायक रहे रामराव महाले के पुत्र प्रशांत महाले और पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे सतीश बोडख़े ने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ मंगलवार को सौंसर दौरे पर थे जहां पर उन्होंने गांधी चौक पर एक विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी छिंदवाड़ा आकर कांग्रेस और मेरे अंत की बात करते है, लेकिन छिंदवाडा की जनता का प्यार मुझे भरपुर मिलता है। मै शिवराज जी से पूछता हूं कि, आप 18 साल से सरकार में है छिंदवाडा की जनता आपसे हिसाब मांग रही है।

गौरतलब हो कि सौंसर में रामराव महाले भाजपा से विधायक रहे है, उनके बेटे प्रशांत महाले ने कांग्रेस की सद्स्यता लेकर सबको चौंका दिया। वही भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता सतीश बोडख़े ने भी कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाईन कर सबको हैरान कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP News: धीरेंद्र शास्त्री के दावे का कैलाश खेर ने किया समर्थन, बोले- ‘अब भारतीय जाग रहे हैं’