गर्मियों में आपको मिलेगा शिमला जाने का एक और बहाना, अब आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति का समर होम

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 13 किलोमीटर की दूरी पर मनोरम मशोबरा पहाड़ियों के बीच बसा यह 173 साल पुराना भवन पूरी तरह से काठ (लकड़ी) से बना है. अपनी दज्जी पहाड़ी वास्तुकला, विशाल बगीचों और आसपास में फैले देवदार और चीड़ के जंगलों वाली यह औपनिवेशिक युग की राजसी इमारत एक रिट्रीट बिल्डिंग है, जिसका उपयोग राष्ट्रपति के समर रिट्रीट (ग्रीष्मकालीन आस्थाई आवास) के रूप में किया जाता है.

10,628 वर्ग फुट में फैली यह संरचना, जिसे राष्ट्रपति निवास भी कहा जाता है, इस वर्ष 20 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा – जो 18 से 21 तक अप्रैल तक शिमला में ही रहेंगीं- पहली बार आम जनता के लिए खोली जाएगी.

राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि यह रिट्रीट सोमवार, सरकारी छुट्टी और माननीय राष्ट्रपति महोदया के शिमला दौरे के दौरान के दिनों को छोड़कर अधिकांश दिन आम जनता के लिए खुला रहेगा.

इसकी सैर के लिए एक प्रवेश शुल्क – भारतीयों के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रुपये होगा, मगर सरकारी स्कूलों के छात्रों को 30 जून तक मुफ्त प्रवेश की अनुमति होगी.

राष्ट्रपति निवास में एक क्लॉकरूम (अमानती समान घर), एक कैफे और एक स्मारिका वाली दुकान होगी. गुप्ता ने कहा कि इसमें दिव्यांग जनों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसकी सैर को भारत के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें