मसूरी में खूबसूरत पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है। मसूरी के पास खूबसूरत हरसिल घाटी भी है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको पसंद आएगी। साथ ही सभी तनाव को दूर करने के लिए आपको इस जगह की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। गंगोत्री के रास्ते में भागीरथी नदी के किनारे स्थित हर्षिल घाटी में आपको बर्ड वाचिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा।
यह जगह पर्यटकों के बीच मशहूर है। समुद्र तल से 2620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी पर आपको देवदार और चीड़ के पेड़ों के बीच हिमालय का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा।
हर्षिल घाटी के पास आपको धराली, मुखवास गांव, सातताल, गंगनानी और गंगोत्री जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का भी मौका मिलेगा। आज ही यहां घूमने का प्लान बनाएं। यहां की यात्रा आपके लिए यादगार रहेगी।