क्या थी बीथोवेन की मौत की वजह? जीनोम सीक्वेंसिंग में हेपेटाइटिस B, शराब या दोनों पाए गए जिम्मेदार

नई दिल्ली : दुनियाभर में चर्चित रहे एक म्यूजिक कंपोजर लुडविग वैन बीथोवेन के बारे में माना जा रहा है कि वह हेपेटाइटिस बी से संक्रमित थे और इसकी वजह से ही उनका लिवर खराब हो गया था. यही नहीं, इसके साथ काफी ज्यादा मात्रा में शराब पीना भी 56 साल की उम्र में उनकी मृत्यु का वजह हो सकता है. शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष उनके बालों की जीनोम सीक्वेंसिंग के आधार पर निकाला है.

करंट बायोलॉजी में प्रकाशित, शोध दरअसल उन बीमारियों का पता लगाने के लिए किया गया जिन्होंने बीथोवेन को जीवनभर परेशान किया. गौरतलब है कि बीथोवेन 1818 में 44-45 वर्ष की आयु पार करने के समय तक पूरी तरह से बहरे हो गए थे.

अध्ययन करने वाली टीम में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ईरा एफ ब्रिलियंट सेंटर फॉर बीथोवेन स्टडीज, अमेरिकन बीथोवेन सोसाइटी, केयू ल्यूवेन, एंसेंट्री टेस्टिंग फर्म फैमिलीट्रीडीएनए, यूनिवर्सिटी अस्पताल बॉन और बॉन यूनिवर्सिटी, बीथोवेन-हॉस-बॉन, और मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी के शोधकर्ता शामिल थे.

टीम ने बालों के आठ नमूनों का प्रमाणीकरण टेस्ट किया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे बीथोवन के थे. इन्हें यूके, यूरोप और यूएस में सार्वजनिक और निजी संग्रहकर्ताओं से हासिल किया गया था.

शोध से पता चलता है कि बीथोवेन के जीवन के आखिरी 7 वर्षों के दौरान के बालों के पांच लॉक किसी एक ही व्यक्ति के हैं और म्यूजिक कंपोजर के डॉक्यूमेंटेड वंश से मेल खाते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें