जलन ठीक करने में उपयोगी : जलन दूर करने में भी घी आपके लिए बहुत उपयोगी है। कई बार त्वचा पर जलन सूरज की तेज किरणों के कारण हो जाती है, जो काली और भद्दी नजर आती है। ऐसे में अगर आप रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाएंगी तो जले के निशान दूर हो जाएंगे।
सनबर्न की समस्या से निजात गर्मी में कई बार सूरज की तेज किरणों के कारण सनबर्न की समस्या हो जाती है। घी के इस्तेमाल से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
ग्लोइंग स्किन : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोजाना 2 से 3 बूंद घी चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें।
सूजन कम करता है : शरीर के किसी हिस्से में सूजन हो तो उस सूजन को दूर करने के लिए घी आपके बहुत काम आता है।
फटे होठों की समस्या : सर्दियां शुरू होते ही यह समस्या ज्यादा आम हो जाती है। फटे होंठों की समस्या से निजात दिलाने में घी बहुत मददगार होता है