आपने सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम की कई रील्स देखी होंगी। अधिकतर युवा तो वहां रील्स बनाने ही जाते हैं। ऐसे में इन रील्स को देखकर हर किसी का मन केदारनाथ धाम जाने का करता होगा। लेकिन क्या आपने कदारनाथ में ऐसी वीडियो देखा है जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ जाए। खासकर धार्मिक स्थलों पर इसे लेकर लोग गुस्सा जाहिर करते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही वीडियो केदारनाथ धाम से देखने को मिला हैं और यह वीडियो ट्विटर पर इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
युवती ने केदारनाथ धाम के सामने किया प्रपोज़
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल केदारनाथ धाम की ओर हाथ जोड़कर खड़े हैं और पीछे से कैमरा लिए शख्स को लड़की हाथ के इशारे से पास बुलाती है। कैमरे वाला शख्स लड़की के ओर बढ़ता है और चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। जिसके बाद लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज करती है और लड़की युवक को अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं और आसपास खड़े लोग इन्हें देख रहे होते है।
युवती ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा
बता दें कि जिस लड़की ने प्रपोज किया है, उस युवती का नाम विशाखा है। युवती ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा “मैं महीनों से ये प्लान कर रही थी, एक घुटने पर बैठकर उससे केदारनाथ मंदिर के सामने पूछना। ये मंदिर समुद्र तल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर है। ये जगह हमारे लिए बहुत एहमियत रखती है। भोलेनाथ का आशीर्वाद है। मैं खुशी को बयां नहीं कर सकती। 30 जून 2023. हर हर महादेव’।” वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा जा चुका है और 23 लाख से ज़्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
लोगों ने लगाई क्लास
वीडियो सामने आने के बाद एक तरफ लोग इस कपल की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोग इसे गलत भी कह रहे हैं। एक यूज़र ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है “यही एक कारण है कि सभी प्रमुख मंदिरों और तीर्थस्थलों पर स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।”
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, “इंस्टाग्राम रील्स और लाइक्स का नशा, एक नस्ल बर्बाद कर देगा। साथ ही पवित्र स्थलों की दुर्दशा भी करेगा। जिनके मन में ना भक्ति ना भाव आजकल ऐसे ठुल्ले भी रील्स निकालने के चलते जाने जाने लगे है।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “‘हम ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह करते हैं। तो अगर ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह प्रस्ताव रखा गया है तो शायद इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बाकी सभी का अपना अपना प्वाइंट ऑफ व्यू हो सकता है।”
ये भी पढ़े: काशी से क्या है महादेव का कनेक्शन, साक्षात विराजते हैं भोलेनाथ