उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आ रहा है। दरअसल, बीती रात भीषण आग की चपेट में आने के कारण एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। जिसमें मां के साथ-साथ 5 बच्चे जलकर मर गए। इसके साथ ही घर भी जलकर राख़ हो गया।
यह हादसा कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा वार्ड नंबर 2 में रहने वाले नवमी प्रसाद के घर घटित हुआ। घर में बीती रात 12 बजे के आस-पास अज्ञात कारण वश आग लग गई। परिवार के सभी सदस्यों के नींद में होने के कारण आग लगने का पता पहले नही चल सका। जिसके कारण घर में सो रहे 5 बच्चे और उनकी मां आग की चपेट में आने के कारण जल कर मर गए।
आग की लपट देख पड़ोसी शोरगुल करने लगे और आग बुझाने के प्रयास में लग गए, लेकिन आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। साथ ही पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस, प्रशासन के साथ ग्रामीण भी दहल गए।
पुलिस अधीक्षक धवल जसवाल और जिलाधिकारी रमेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। जिला अधिकारी रमेश रंजन ने सभी मृतकों को एंबुलेंस से पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। डीएम ने पीड़िता परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़े: औरैया पुलिस पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित 2 घायल, पढ़ें पूरा मामला